सोने की शुद्धता की पहचान कैसे करें ?? हॉलमार्क वाला सोना खरीदें

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के
इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है ।
हॉलमार्क क्या है और क्यों इस्तेमाल?
हॉलमार्क सोने की शुद्धता बताता है ।
धोखाधड़ी से बचाता है ।
भारत सरकार ने 01 जून 2021 तक सभी ज्वेलर्स के लिया हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है ।
अब बिना हॉलमार्क वाला सोनाा नही बेचा जा सकेेेगा ।

#halmark #gold 

Post a Comment

THANKS

Previous Post Next Post

Post Counts

7

Recent

Related Post Number